अवध एक्सप्रेस के वर्किंग को लेकर मजदूर संघ ने किया विरोध प्रदर्शन-गंगापुर सिटी 

अवध एक्सप्रेस के वर्किंग को लेकर मजदूर संघ ने किया विरोध प्रदर्शन-गंगापुर सिटी
अंग्रेजों के जमाने से अवध एक्सप्रेस अप का वर्किंग गंगापुर सिटी मुख्यालय का रहा है लेकिन प्रशासन ने गलत मंशा से गाड़ी का कोटा से करवाने का  फरमान जारी कर दिया था इसके विरोध में बेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अवध एक्सप्रेस पर पहुंचकर कोटा से गाड़ी बुकिंग कराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया मंडल सचिव अब्दुल खालेक एवं मंडल अध्यक्ष जी पी यादव तुरंत वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ को उक्त समस्या से अवगत कराया जिस पर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ने मजदूर संघ शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया की अवध एक्सप्रेस का वर्किंग पूर्व की भांति गंगापुर सिटी मुख्यालय का ही रहेगा मजदूर संघ की एकता के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और दिए गए आदेश वापस लेने की बात कही विरोध प्रदर्शन में मौजूद रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मजदूर संघ पदाधिकारियों ने कहा कि बेस्ट सेंटर रेलवे मजदूर संघ कर्मचारियों के हित के लिए सदैव तैयार रहेगा तत्पर रहेगा एवं गंगापुर सिटी मुख्यालय के रेल कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर उप मंडल सचिव डीके शर्मा केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा जीएल मीणा घनश्याम मीणा कार्यकारी अध्यक्ष बीएस चौहान कोषाध्यक्ष भवर सिंह कठेरिया दीवान सिंह विकास ऋषिकेश मीणा किशन सिंह मीणा बलराम गुर्जर रवि शंकर उपाध्याय महेश सेन सहित मजदूर संघ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थेl