बागोरा ग्राम का मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त। पीड़ित ग्रामीणों की नहीं सुनवाई-खंडार

बागोरा ग्राम का मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त। पीड़ित ग्रामीणों की नहीं सुनवाई।

खंडार तहसील क्षेत्र के कुरेली ग्राम पंचायत मे बागोरा ग्राम का मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बालेर से बागोरा को जाने वाला मुख्य मार्ग सिंगल पट्टी में डामर रोड बना हुआ है। लेकिन लंबे समय से इस रोड पर बड़ी भारी मात्रा में देसी बबूल के पेड़ रोड के ऊपर झुके हुए हैं। दूसरी ओर सिंगल पट्टी डामर रोड मे जगह जगह पर बड़ी भारी मात्रा में गड्ढे हो गए हैं। कई जगह से साइडों पर से रोड भारी मात्रा में कट भी चुका है। इस 9 किलोमीटर की सिंगल पट्टी रोड में बड़ी भारी मात्रा में घुमाओ भी बने हुए हैं। इन हालातों में बड़ा हादसा होने का हर समय पूरा खतरा बना रहता है। कई बार आमने सामने से चार पहिया वाहन आज आने पर साइड लेने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस 9 किलोमीटर के क्षतिग्रस्त रोड पर हम लोगों को दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन तक में आवागमन में बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार गर्भवती महिलाएं एवं रोगियों को बालेर स्वास्थ्य केंद्र पर लाने ले जाने में क्षतिग्रस्त मार्ग पर हम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस प्रकरण को लेकर कई बार हम लोगों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर उपखंड मुख्यालय प्रशासन तक को अवगत करवा दिया गया है। लेकिन अफसोस के साथ में कहना पड़ रहा है कि हम पीड़ित ग्रामीणों की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। आज तक भी हमारे ग्राम का मुख्य मार्ग जैसा का तैसा ही बना हुआ है। पीड़ित ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार से इन समस्याओं को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए नए विकास के लिए गुहार लगाई है।