होली तक चल सकती है सभी ट्रेनें-गंगापुर सिटी

होली तक चल सकती है सभी ट्रेनें-गंगापुर सिटी
त्यौहारी सीजन में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे 29 मार्च को होली तक लगभग सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकती है। रेलवे द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली के बाद होली पर ही सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं। होली के आसपास की सभी तारीखों पर किसी भी ट्रेन में आरक्षण उपलब्ध नहीं हैं। सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। कई ट्रेनों में नो रूम की स्थिति आ गई है।
अभी चल रही है 65 प्रतिशत ट्रेनें
अभी देश भर में करीब 65 प्रतिशत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। कोटा मंडल में भी पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का संचालन बंद है। हालांकि अधिकारियों ने साफ किया कि सभी ट्रेनों का संचालन शुरू करने की अभी कोई एक तारिख निश्चित नहीं की है। मांग के अनुसार धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
24 मार्च से बंद है ट्रेनों का संचालन
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते देश भर में गत वर्ष 24 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी पूरह बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे द्वारा धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया।
लेकिन यह सभी ट्रेनें कोरोना स्पेशल के नाम से चलाई जा रही हैं। नियमित ट्रेनों का संचालन अभी भी पूरी तरह से बंद है। उल्लेखनीय है कि कोरोना से पहले कोटा स्टेशन पर रोजाना करीब 30 हजार यात्रियों का आना-जाना होता था।
कोटा-देहरादून और निजामुद्दीन-पूणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने कोटा-देहरादून और निजामुद्दीन-पूणे के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02401 कोटा से 16 फरवरी से रोज शाम 5.55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के 5.40 बजे देहरादून पहुंचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02402 देहरादून से 16 फरवरी से रोज रात 10.50 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.35 बजे कोटा पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी, भरतपुर, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठसिटी, मुजफ्फरनगर, रूड़की तथा हरिद्वार स्टेशनों पर भी ठहरेगी।