मेई कलां में दो बाघ व एक पैन्थर का मूवमेेन्ट,ग्रामीणो मे भय-खण्डार

मेई कलां में दो बाघ व एक पैन्थर का मूवमेेन्ट,ग्रामीणो मे भय

खण्डार रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य की खंडार रेंज के मेई कलां खण्डेवला, फरिया गांवो में विगत तीन दिनों सें दो बाघ व एक पैन्थर का मूवमेन्ट होने से लोगो मे भय व्याप्त है। ग्रामीण गिर्राज वैष्णव,कैलाष मीणा,धर्मराज बैरवा,मदरूप बैरवा आदि ने ंबताया कि मेई कलां में विगत तीन दिनों सें दो बाघो का मूवमेन्ट है। मेई कलां के वन क्षेत्र में दो दिन पूर्व पेन्थर के द्वारा एक गाय का षिकार किया है । जिससे ग्रामीणो मे भय व्याप्त है।ग्रामीण भय के कारण रात मे खेतो में कृषि कार्य करने से कतरा रहंे है। जिससे ग्रामीणो का कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।
वनविभाग नही मानने को तैयार
ग्रामीणो ने ंबताया कि वनविभाग को बताने पर वनअधिकारी ग्रामीणो की बात मानने को तैयार नही है। ग्रामीणों नें बताया कि बाघ के पदचिन्ह खेतो मे मिल रहे है । इसके बाद भी विभाग बाघ व पैन्थर के मूवमेन्ट का मानने को तैयार नही है। ग्रामीणो नें क्षेत्रीय विधायक अषोक बैरवा से वनविभाग के द्वारा नियमित गस्त करने की मांग कर वनविभाग की दीवार को उंचा करने की मांग की है।