वकीलों की समस्याओं का गंभीरता से करेंगे निराकरण  चेयरमैन राजस्थान बार काउंसिल शाहिद हसन-गंगापुर सिटी

वकीलों की समस्याओं का गंभीरता से करेंगे निराकरण  चेयरमैन राजस्थान बार काउंसिल शाहिद हसन-गंगापुर सिटी
 राजस्थान बार कौंसिल जोधपुर के चेयरमैन शाहिद हसन ने कहा कि वकीलों की समस्याओं का गंभीरता से निराकरण किया जाएगा बार काउंसिल के चेयरमैन यहां शनिवार को अभिभाषक संघ गंगापुर सिटी के सभागार में वकीलों को संबोधित कर रहे थे
यह जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ के मीडिया प्रभारी एडवोकेट सीताराम गर्ग ने बताया कि शनिवार को गंगापुर सिटी आगमन पर बार काउंसिल राजस्थान जोधपुर के चेयरमैन शाहिद हसन का अभिभाषक संघ सभागार में अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष सियाराम मीणा की अध्यक्षता में वकीलों द्वारा स्वागत किया गया
इस अवसर पर वकीलों ने बार काउंसिल के चेयरमैन के समक्ष वकीलों के लिए सुरक्षा कानून लागू करने वकीलों के लिए अभिभाषक कॉलोनी बनाने वकीलों के लिए सुरक्षा कानून लागू करने एवं वकीलों के वेलफेयर फंड में वकीलों के रिटायर होने एवं किसी वकील की अचानक मौत हो जाने पर  बार काउंसिल की तरफ से 15 लाख से 25 लाख तक सहायता राशि देने की मांग की जिस पर चेयरमैन द्वारा कहा कि वकीलों के लिए शीघ्र सुरक्षा कानून लागू करने के लिए विधानसभा में विधेयक पास होने वाला है उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से वकीलों के लिए सरकारी दर पर भूमि आवंटन कर अभिभाषक कॉलोनी बनाने के लिए पहले से ही सुकृति जारी कर रखी है पूरे राजस्थान में जहां भी वकील अभिभाषक कॉलोनी बना सकते हैं वकीलों ने कहा कि पूरे कोरोना के समय बार कौंसिल की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता राशि स्वीकृत नहीं की गई साथ ही  इसके अलावा वकीलों द्वारा अभिभाषक संघ में आने वाली अन्य समस्याओं पर भी विचार विमर्श कर उनके निराकरण करने की मांग की इस अवसर पर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा पीपी ,ओम प्रकाश पारीक ,मोहम्मद इस्माइल, एडवोकेट मीना शर्मा, दामोदर लाल गर्ग ,नवल बिहारी गुप्ता, इंदर लाल गुप्ता रघुनंदन दिक्षित ,राजेश शर्मा अभिभाषक संघ के सचिव गजेंद्र शर्मा ,कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा, पुस्तकालय सचिव उदय नारायण ,सचिव कृष्णा शर्मा ,प्रेम प्रकाश जोशी, प्रतिभा सोनी ,मोहम्मद अजीम ,अब्दुल सेफ़कलाम ,समीर खान ,रामदयाल त्रिवेदी,  धीरज डांस , दिनेश दास ,भागचंद पालीवाल  ,गोपाल लाल शर्मा , चंद्र देव उपाध्याय, दिनेश शर्मा  पूर्व अध्यक्ष  अभिभाषक संघ, पूर्व सचिव खिरेंद्रशर्मा ,बाबूलाल गुप्ता अभिभाषक संघ परमानंद शर्मा सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे