विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन

विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन
बामनवास तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष मनमोहन चंदेल द्वारा न्यायालय परिसर में आयोजित विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
चन्देल ने शिविर में बताया कि यह दिवस विश्व भर में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण देशों में से एक है जो संयुक्त राष्ट्र संघ के आह्वान पर प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है इसकी स्थापना 2007 में हुई इस दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा बेरोजगारी तथा गरीबी से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देना है भारत और राष्ट्र में आज भी कई लोग अपनी अनेकों मूल जरूरतों की पूर्ति के लिए जरूरी प्रक्रिया को नहीं जानते हैं जिनके ख्वाब में अनेकों बार उनके मानव अधिकारों का हनन होता है और उन्हें अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ता है भारत राष्ट्र में अशिक्षा बेरोजगारी गरीबी महंगाई आर्थिक आसमानता बहुत ज्यादा है और इन्हीं भेदभाव के कारण सामाजिक न्याय बेहद ही विचारणीय विषय हो गया है चंदेल द्वारा आगे यह भी बताया गया कि सामाजिक न्याय का उद्देश्य लिंग आयु धर्म आक्षमता की भावना को भूलकर सम्मान समाज की स्थापना करना है इसी दरमियान मनमोहन चंदेल द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित राज्य के दायित्व एवं भारतीय नागरिक के अधिकारों के विषय में भी उपस्थित आमजन को संदेश दिया इस अवसर पर अभिभाषक संघ बामनवास के अध्यक्ष विनोद कुमार जोशी पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष लालू राम शर्मा सचिव साहब उद्दीन शाह लक्ष्मीकांत शर्मा योगेश शर्मा बनवारी लाल बंजारा मनोज शर्मा अशोक दीक्षित के अलावा अन्य अधिवक्ता गण मुकदमों में आए पक्षकारान तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।