पुलिस थाना बामनवास में ग्राम रक्षकों व पुलिस मित्रों की मीटिंग

दिनांक 21.02.2021 को पुलिस थाना बामनवास में ग्राम रक्षकों व पुलिस मित्रों की मीटिंग का आयोजन किया गया। थानाधिकारी बृजेश कुमार पुलिस निरीक्षक ने ग्राम रक्षको व पुलिस मित्रों को क्षैत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए व पुलिस और आम जनता के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ाने के लिए निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए –
1. गांव में कोई अपराध होने या लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की पुलिस थाने को रिपोर्ट करना ।
2. गांव में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए सामान्य चौकसी रखना ।
3. गांव में किसी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति द्वारा कोई अपराध करने का प्रयास करने की
सूचना पुलिस को देना ।
4. हथियार आदि के साथ किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद करना ।
5. यदि अपराधी कोई महिला है तो ग्राम रक्षक के साथ सहायता के लिए महिला भी आ सकती है।
6. गांव में पुलिस की कार्रवाई के दौरान अन्य लोगों द्वारा बाधा पहुंचाने से रोकने में मदद करना ।
7. पुलिस व्यवस्था से संबंधित आमजन की समस्या या शिकायत को लिखना, रजिस्टर मैंटेन करना ।
8. गांव में अपराध और लो एंड ऑर्डर संबंधित मामलों पर ग्राम पंचायत से संपर्क बनाए रखना ।
9. गश्त करने में पुलिस की सहायता करना ।
मीटिंग मे ईलाका थाना बामनवास के ग्राम रक्षकों व पुलिस मित्रों ने पुलिस की कार्यप्रणाली मे सुधारों के लिए सुझाव दिये। इस दौरान थाना एचएम रामचरण विधुङी ने मीटिंग ने पधारे ग्राम रक्षकों व पुलिस मित्रो को ईमानदारी, समयबद्धता व समर्पण के सिद्धांतो का पालक बनने के लिए प्रेरित किया। कम्प्युटर ओपरेटर महेन्द्र जाखङ ने बताया कि पुलिस मित्र योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जो राजस्थान मे निवासरत है जो पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सामाजिक व जनहित के कार्यों मे पुलिस के सहभागी के रुप मे कार्य करने के ईच्छुक है वे पुलिस मित्र बनने के लिए राजस्थान पुलिस वेब पोर्टल www.police.rajasthan.gov.in पर जाकर पुलिस मित्र के लिंक पर क्लिक कर व आवेदन पत्र भरकर अपना आवेदन कर सकते है। यब योजना बिल्कुल निशुल्क है।
मीटिंग के दौरान राजेश सिंह एएसआई, कप्तानसिंह एएसआई, दिनेश कुमार, कैलाश सिंह, धारासिंह, राकेश सिंह कांस्टेबल सहित थाना स्टाफ व ग्रामरक्षक व पुलिस मित्र मौजुद थे।