गर्मियों में लोगों को पेयजल की परेषानी नहीं हो, इसके लिए सर्वे कर कंटीजेन्सी प्लान तैयार करें: कलेक्टर

गर्मियों में लोगों को पेयजल की परेषानी नहीं हो, इसके लिए सर्वे कर कंटीजेन्सी प्लान तैयार करें: कलेक्टर
सवाई माधोपुर 22 फरवरी। बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के कार्याे की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली तथा आगामी गर्मियां में लोगो को पेयजल की परेषान नहीं हो, इसके लिये प्रत्येक गांव और षहर का कंटेंजेंसी प्लान तैयार रखने के निर्देष दिये।
कलेक्टर ने जल जीवन मिषन की प्रगति समीक्षा की। नेषनल हाइवे के अधिकारियों से हम्मीर पुलिया की चैडाई बढाने के संबंध में कार्य की डीपीआर एवं रिपोर्ट से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देष दिए। एसई पीएचईडी से डिफ्लोराइडेषन यूनिट एवं विद आउट डीएफयू वाली पेयजल यूनिटों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। पेयजल परिवहन, हैंडपंप सुधारने के कार्य तथा आरओ प्लांट के संबंध में कलेक्टर ने विस्तृत निर्देष दिए। जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता से बकाया कृषि और घरेलू कनेक्षन की स्थिति की जानकारी ली तथा बिजली जीएसएस के निर्माण कार्य, सेपरेट फीडर आदि से संबंधित कार्यांे को समय पर पूरे करने के निर्देष दिए। पोल, लाइन, ट्रांसफाॅर्मर व अन्य संसाधनों की उपलब्धता के संबंध मंे भी समीक्षा कर निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनएचएआई के कार्य में बिजली लाइन षिफ्टिंग के कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इसी प्रकार कृषि के बकाया कनेक्षन की प्रगति समीक्षा की। बैठक में लहसोडा एवं कुनकटा कलां में 33 केवी सब स्टेषन के निर्माण कार्य के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देष दिए। सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ से मेडिकल काॅलेज के संबंध हुई प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने लंबित कार्याे को समय पर पूरा करने तथा मिषन मोड में कार्य करने के निर्देष दिए। बैठक में आरयूआईडीपी के अधिकारियों को सीवरेज के कार्य में गति लाते हुए समय पर पूरा करने के निर्देष दिए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।