कृषि कानून व बढ़ती महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस सीकर के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कृषि कानून व बढ़ती महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस सीकर के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सीकर -3 अप्रेल – सीकर युवा कांग्रेस की जिला कमेटी की बैठक आज नवलगढ़ रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में आयोजित हुई मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान प्रभारी एडवोकेट मंजू भरत तौंगड थी !

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि बिल लाकर किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है केंद्र सरकार ने सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण करने के साथ महंगाई को बढ़ाने का काम किया है इसे आम आदमी बहुत दुखी है भाजपा के राज में पेट्रोल डीजल के दाम ₹100 प्रति लीटर पहुंच गए हैं बैठक को राजस्थान युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष संजीता सिहाग, हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भरत तौंगड, सीकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश झीगर ,प्रदेश युवा कोंग्रेस प्रवक्ता अविनाश महला व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव बलबीर थोरी ने संबोधित किया ! कार्यक्रम में युवा कोंग्रेस नेता मुकुल खीचड, बलबीर खैरवा नीमकाथाना ,अशोक यादव , हरलाल मुवाल खण्डेला , विकाश मूँड पिपराली, कुलदीप आज़ाद, रविकान्त तिवारी, अजय नायक, विकास पारिक,पार्षद महेंद्र जाखड, सुरेंद्र मील, अमित भड़िया, मुकेश धोद, विरेंद्र गुनाठु, जीतु भोज़ासर, ओमप्रकाश नागा ,अभिषेक सेठी,भूपेन्द्र नरनोलिया,मुबारिक खान फ़तेहपुर, मोहसीन , अंकित राणोलि,पंकज छबरवाल सहित सैंकड़ों युवा कोंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ..मीटिंग के बाद सीकर शहर में जाट बाजार से तापडीया बगीची तक पैदल मार्च निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया , जिलाध्यक्ष दिनेश झीगर ने सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि युवा कोंग्रेस की ज़िला व तहसील कार्येकारणियो का जल्द ही विस्तार किया जाएगा जिसमें मेहनती युवा साथियों को जोड़ा जायेगा !मीटिंग में मंच का संचालन पैवा सरपंच चुन्नीलाल ज्याणी ने किया !