तलाई में डूबने से दो बच्चों की मौत – टोंक 

तलाई में डूबने से दो बच्चों की मौत – टोंक

टोंक जिले के सोप कस्बे में देहलवाल की तलाई में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. ये दोनों बच्चे तलाई में नहाने गए थे. इनमें से दो बच्चे भाई थे. दोनों बच्चों की मौत की खबर से इलाके में मातम पसर गया है.मां-बाप कर रहे थे घर पर थे
यह हादसा सोप थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां के कस्बे के इन्द्रगढ़ रोड के पास एक देहलवाल तलाई है, जहां दोनों बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए. मृतकों मे दो बच्चे भाई थे. मामले की जानकारी मिलने पर पास बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों को तलाई से बाहर निकालकर सवाई माधोपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.इस मामले में सोप थाना पुलिस ने बताया कि सोप कस्बे बैरवा टापरा के रहनेवाले हंसराज कीर व गिर्राज कीर के बच्चे गणेश (12 ) व विशाल (10 )
मां-बाप घर पर काम कर रहे थे, उसी दौरान ये दोनों बच्चे पास ही देहलवाल तलाई पर नहाने के लिए चले गए. नहाते समय ही दोनों बच्चे पैर फिसलने से तलाई में डूब गए. जैसे ही इस मामले की भनक बच्चों के परिजनों को लगी, वे दौड़ते-भागते बदहवास हालत में तालाब पर पहुंचे. इन बच्चों के माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए. इन सबने ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत तीनों बच्चों को तलाई से बाहर निकाला व सवाई माधोपुर के अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में दो बच्चे गणेश व विशाल चचेरे भाई थे.सोप थाना पुलिस ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने सारे मामले की जांच शुरू कर दी है