श्री कृष्ण की भक्ति में नजर आए श्रद्धालु जमकर खेली होली-मथुरा

श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर रंगभरनी एकादशी को मनाई गई होली

श्री कृष्ण की भक्ति में नजर आए श्रद्धालु जमकर खेली होली

श्री कृष्ण जन्मस्थान पर बनाई गई लट्ठमार होली

मथुरा, रंगभरी एकादशी के दिन श्री कृष्ण जन्मस्थान प्रांगण में गुरुवार को होली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान श्री कृष्ण की नगरी में होली बनाई होली का आनंद लेते हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि ब्रज में होली का विशेष वह तो है ब्रज में होली एक अनोखे रूप में देखी जाती है जहां भगवान श्री कृष्ण गोपियों के साथ होली का आनंद लेते हैं उसी आनंद को लेने के लिए श्री कृष्ण के भक्त भगवान श्रीकृष्ण की नगरी पहुंचे जहां नाचते गाते श्रद्धालु नजर आए श्रद्धालुओं ने बताया कि ब्रज में होली खेलने से बड़ा आनंद प्रतीत होता है जबकि श्री कृष्ण जन्म स्थान पर भगवान श्री कृष्ण की रास लीलाओं का वर्णन किया गया राधा कृष्ण संग होली मनाई गई सब ने जमकर आनंद उठाया होली का तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए

यह भी पढ़ें :   वाराणसी SI सुफियान ने खाई कसम- भोले बाबा की नगरी से अतिक्रमण हटाकर रहूंगा, चाहे मरना ही क्यों न पड़े

मथुरा ,25 मार्च को परंपरागत रंगारंग लठामार होली का आयोजन किया गया श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान, श्रीकृष्ण लठामार होली समिति के पदाधिकारियाें द्वारा तैयारियां की गई । । श्रीकृष्ण जन्मभूमि की इस अलौकिक होली के लिए ढाल, बारहसिंगा, ढोल, नगाड़े तैयार किए गए तेल में भीगी हुरियारिनाें की लाठियां प्रिया-प्रियतम की अलौकिक होली में महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई इस बार संपूर्ण कार्यक्रम जन्मभूमि परिसर स्थित केशव वाटिका में हुआ कलाकारों द्वारा होली के परंपरागत लोकगीत, भजनों का गायन किया जाएगा। रावल के हुरियारे और हुरियारिन पुष्प व गुलाल की बरसात के मध्य नयनाभिराम होली को जीवंत करेंगी। लठामार होली कार्यक्रम में श्याम लोक कला मंच गोवर्धन के कलाकार शामिल हुए ।