भैंस चराने गए 3 बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत – बहराइच

भैंस चराने गए 3 बच्चों की गड्ढे में डूबकर मौत…

बहराइचः जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. रुपईडीहा थाना क्षेत्र के चितरहिया दुविधापुर में भैंस चराने गए 3 बच्चों की एक गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. हादसे में क्षेत्र में मातम का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है.

यह भी पढ़ें :   HC का UP सरकार को निर्देश

बता दें कि चितरहिया दुविधापुर में ईंट-भट्ठा संचालित हो रहा है. चितरहिया दुविधापुर के जंग बहादुर का पुत्र हरिओम (11), आशुतोष की 10 वर्षीय पुत्री दीपांशी और अरुण त्रिपाठी का 12 वर्षीय पुत्र सौरभ त्रिपाठी रविवार को भट्ठे के पास भैंस चराने गए थे. इस दौरान यहां पर खोदे गए गड्ढे में मवेशी चले गए. बच्चे जब अपने भैंसों को देखने गड्ढे के पास पहुंचे तो उनका पैर फिसल गया और पानी में गिर गए. पानी में गिरते ही बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग भागकर जब तक मौके पर पहुंचते, तब तक तीनों पानी में डूब चुके थे.