हिमाचल प्रदेश में शहीद हुए सेना के जवान को CM योगी देंगे 50 लाख..

हिमाचल प्रदेश में शहीद हुए सेना के जवान को CM योगी देंगे 50 लाख..

पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें ये प्रस्ताव पारित किया गया कि यूपी का कोई भी जवान अगर शहीद होता है तो यूपी सरकार परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता देगी. ”

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन करने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए प्रतापगढ़ निवासी सेना के जवान रीतेश कुमार पाल के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें :   BJP सांसद से मांगी गई ₹5 करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की. उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद रीतेश कुमार पाल के नाम पर करने की भी घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने शहीद कुमार पाल के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी.