लखीमपुर हिंसा केस में फरार अंकित दास ने कोर्ट में दाखिल किया सरेंडर एप्लीकेशन

लखीमपुर हिंसा केस में फरार अंकित दास ने कोर्ट में दाखिल किया सरेंडर एप्लीकेशन

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एक तरफ मामले में गिरफ्तार आशीष मिश्रा से रिमांड में पूछताछ शुरू हो चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि मामले में एक अन्य आरोपी अंकित दास ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल कर दी है. कोर्ट ने संबंधित पुलिस थाने से रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़ें :   UP में स्कूलों को खोलने से पहले जारी हुई गाइडलाइन्स

अंकित दास के वकील अवधेश सिंह ने बताया कि हमने सरेंडर एप्लीकेशन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में डाली है. पुलिस रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस रिपोर्ट 24 घंटे से लेकर 2-3 दिन के अंदर कभी भी आ सकती है. पुलिस रिपोर्ट से पता चलेगा कि वह वांछित है तो किस धारा में वांछित है? पुलिस ने उन पर क्या आरोप लगाया है?

अवधेश सिंह ने कहा कि पुलिस के मुताबिक अंकित दास फॉर्च्यूनर में मौजूद थे. ऐसा आरोप पुलिस की तरफ से किया गया है इसलिए हमने सरेंडर एप्लीकेशन डाली है. रिपोर्ट के मुताबिक हम सरेंडर करेंगे. अवधेश सिंह ने कहा कि अंकित दास के साथ लतीफ नाम के एक अन्य व्यक्ति का सरेंडर एप्लीकेशन पड़ा है.  पुलिस रिपोर्ट आएगी तो पता चल जाएगा कि वह वांछित है कि नहीं है. अगर है तो किस धारा में है?