UP चुनाव को देखते हुए 1 नवंबर से होगा वोटर रिवीजन

UP चुनाव को देखते हुए 1 नवंबर से होगा वोटर रिवीजन

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने भी जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसके लिए लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि, आयोग ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के इलैक्टोरल रोल का रिवीजन करने का निर्देश दिया है. इसके लिए 1 नवंबर से वोटर रिवीजन कार्यक्रम चलाया जाएगा. विधानसभा क्षेत्रों की इलैक्टोरल रोल्स का आर्टिकल निकाला जाएगा.

यह भी पढ़ें :   यूपी सरकार ने पेश किया 7301 करोड़ का अनुपूरक बजट, युवाओं के रोजगार के लिए खर्च होंगे 3 हजार करोड़

दावे और आपत्तियां दर्ज करने की तारीख 1 नवंबर से 30 नवंबर तक रखी गई है. जो भी आपत्ति और दावे करने हो इसी दौरान किए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी ने आगे बताते हुए कहा कि विशेष अभियान के लिए आगामी 7 नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर और 27 नवंबर की तारीख तय की गई है. वहीं 20 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा. अजय शुक्ला ने आगे बताते हुए कहा कि 5 जनवरी 2022 को इलैक्टोरल रोल्स का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.