हाथरस दंगे के आरोपी PFI सदस्य रऊफ को STF ने किया गिरफ्तार

हाथरस दंगे के आरोपी PFI सदस्य रऊफ को STF ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने हाथरस में जातीय दंगा भड़काने की साजिश के आरोपी रऊफ शरीफ को यूपी एसटीएफ की टीम ने केरल एयरपोर्ट से धर दबोचा. रऊफ पीएफआई की छात्र विंग का पदाधिकारी है. उसे हाल ही इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. वह केरल की जेल में बंद था, लेकिन उसे जमानत मिल गई थी. इसी मामले में एसटीएफ ने भी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. मगर जमानत मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम ने केरल पहुंचकर रऊफ को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें :   उप्र : कोरोना संक्रमण में भारी गिरावट, 24 घंटे में मिले 18,125 केस, 26,712 हुए स्वस्थ

यूपी एसटीएफ मथुरा में दर्ज UAPA के केस में रऊफ शरीफ को प्रोडक्शन वारंटपर ला रही है. एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक कल यानि 15 फरवरी को रऊफ शरीफ को मथुरा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक, ईडी ने मथुरा जेल में इन सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ भी की थी. जांच के दौरान पता चला कि हाथरस में दंगे करवाने की पूरी साजिश CFI के नेशनल जनरल सेक्रेटरी केए राउफ शरीफ ने तैयार की थी. ये सभी उसी के इशारे पर हाथरस जा रहे थे. राउफ शरीफ को 12 दिसंबर को उस वक़्त गिरफ्तार किया गया, जब वो हिंदुस्तान छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहा था.