CBI डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर SC में याचिका

CBI डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर SC में याचिका

सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. वकील प्रशांत भूषण ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जल्द ही सीबीआई के स्थायी निदेशक की नियुक्ति की मांग की है. सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला 2 फरवरी को रिटायर हो चुके हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने प्रवीण सिन्हा को कार्यवाहक निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें :   स्वायत्त शासन मंत्री ने की जनसुनवाई

सरकार ने शुक्ला के उत्तराधिकारी का नाम अब तक घोषित नहीं किया है, इसलिए उनका कार्यभार सिन्हा को सौंपा गया है, जो एजेंसी में शुक्ला के बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति तीन लोगों का कोलेजियम करता है. इसमें प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होते हैं, लेकिन याचिकाकर्ता का कहना है कि अभी तक चयन प्रक्रिया शुरू नही हुई है.

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा आयोजित आपदा प्रतिक्रिया के लिए क्षमता निर्माण पर वार्षिक सम्मेलन - 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

याचिकाकर्ता ने कहा कि सीबीआई कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच करती है इसलिए उसे किसी कार्यवाहक निदेशक के हाथ में नहीं छोड़ा जा सकता. याचिकाकर्ता ने ये भी मांग की है कि भविष्य में निदेशक के रिटायर होने से पहले ही नए निदेशक की नियुक्ति होनी चाहिए.