स्वायत्त शासन मंत्री ने की जनसुनवाई

Description

स्वायत्त शासन मंत्री ने की जनसुनवाई जयपुर, 11 अक्टूबर। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शाति धारीवाल सोमवार को निजनिवास पर जनसुनवाई की श्री धारीवाल इस दौरान आम लोगों से रूबरू हुये तथा संबंधित विभागों को त्वरित समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 200 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें एक-एक प्रकरण पर परिवादी से चर्चा कर समस्या का समयबद्ध निस्तारण के लिए परिवादियों को आश्वस्त किया।  जन-सुनवाई में सबसे अधिक यूआईटी, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और बिजली की समस्याओं प्रकरण प्राप्त हुए। उन्होंने परिवादियों से रूबरू होकर समस्याओं को सुना तथा मूलभूत आवश्यकताओं, आवासीय क्षेत्रों में सड़क, पेयजल आदि समस्याओं के संबंध में नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश दिये। जनसुनवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्मिक संघ ने भी ज्ञापन प्रस्तुत किये। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में उन्होंने परिवादी की पात्रता के आधार पर त्वरित लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। —00—