अधिक गति एवं ज्‍यादा सुविधाओं के साथ यात्रा को और सुखद बनाएंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के निरंतर प्रयासों के तहत भारतीय रेलवे हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का नया अवतार यानि ‘वंदे भारत 2’ पेश करेगी। ‘वंदे भारत 2’ केवल 52 सेकंड में 0 से बढ़कर 100 किमी प्रति घंटे की गति, 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति, 430 टन के बजाय 392 टन का कम वजन और मांग पर वाई-फाई कंटेंट उपलब्‍ध होने जैसी बेहतरीन सुविधाओं से लैस होगी। नई वंदे भारत में 32 इंच के एलसीडी टीवी भी होंगे जबकि इससे पहले की वंदे भारत में एलसीडी टीवी 24 इंच के थे। ट्रैक्शन मोटर की धूल रहित स्वच्छ वायु कूलिंग के साथ 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल एसी ट्रेन यात्रा को और भी अधिक आरामदायक बना देंगे। एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को दी जा रही साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा अब सभी श्रेणियों में उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने लोगों से इस योग दिवस को सफल बनाने और योग की लोकप्रियता को और बढ़ाने का आग्रह किया

वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में वायु शुद्धिकरण के लिए रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट (आरएमपीयू) में फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रा वायलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है।  केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (सीएसआईओ), चंडीगढ़ की सिफारिश के अनुसार, इस सिस्टम को आरएमपीयू के दोनों सिरों में स्थापित किया गया है, ताकि ताजी हवा और वापस आ रही हवा के माध्यम से आने वाले कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस, इत्‍यादि से युक्त हवा को फिल्टर और साफ किया जा सके।

यह भी पढ़ें :   Indian Railways : टीटीई ने यात्री को लौटाया डेढ़ लाख रुपए भरा बैग

 

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी