प्रधानमंत्री ने मुंबई के जुहू समुद्र-तट पर आयोजित क्लीनैथॉन की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. जितेंद्र सिंह के एक ट्वीट को साझा करते हुए मुंबई के जुहू समुद्र-तट पर आयोजित क्लीनैथॉन की सराहना की है। श्री मोदी ने क्लीनैथॉन में शामिल लोगों की सराहना की है और कहा है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने तटों को स्वच्छ रखने पर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का आयोजन किया

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“प्रशंसनीय… मैं इस प्रयास में शामिल सभी लोगों की सराहना करता हूं।

भारत के पास एक लंबा और सुन्दर समुद्र-तट है और यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने तटों को स्वच्छ रखने पर ध्यान दें।”

Commendable…I appreciate all those involved in this effort. India is blessed with a long and beautiful coastline and it is important we focus on keeping our coasts clean. https://t.co/mxMTUNLYNC

यह भी पढ़ें :   Mumps Virus : मम्पस रोग के नियंत्रण हेतु गाइडलाइन जारी

***

एमजी/एएम/जेके/एसएस