प्रधानमंत्री ने लोगों से नमो ऐप पर उपलब्ध 25 सितंबर 2022 के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से नमो ऐप पर उपलब्ध 25 सितंबर 2022 के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि इस महीने के मन की बात में, वन्य जीवन से लेकर पर्यावरण और संस्कृति से लेकर भारत के समृद्ध इतिहास तक के विषयों को शामिल किया गया था।

यह भी पढ़ें :   सीसीआई ने सोना कंपनी पीटीई लिमिटेड द्वारा सज्जन इंडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“हाल के #MannKiBaat कार्यक्रम में, हमने वन्य जीवन से लेकर पर्यावरण और संस्कृति से लेकर भारत के समृद्ध इतिहास तक के विषयों को शामिल किया था। नमो ऐप पर एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी उपलब्ध है, जिसमें मैं आप सभी से भाग लेने का आग्रह करता हूं।”

 

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री ने एनडीडीबी में राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन ब्लूप्रिन्ट का अनावरण किया

In the recent #MannKiBaat programme, we covered topics ranging from wildlife to the environment and from culture to India’s rich history. There’s an interesting quiz on the NaMo App which I urge you all to take part in. pic.twitter.com/9p1HGAzFMK

*********

एमजी/एएम/जेके