सीसीआई ने सोना कंपनी पीटीई लिमिटेड द्वारा सज्जन इंडिया लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत सोना कंपनी पीटीई लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा सज्जन इंडिया लिमिटेड (लक्ष्य) की इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

प्रस्तावित संयोजन, लक्ष्य कंपनी के इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के माध्यम से लक्ष्य कंपनी में निवेश से संबंधित है और प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 5 (ए) के अंतर्गत है।

यह भी पढ़ें :   राजस्थान में ब्लैक फंगस बीमारी को भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल करने के आदेश, लेकिन सरकार पहले इस योजना में निजी अस्पतालों में इलाज तो सुनिश्चित करवाए।

अधिग्रहणकर्ता

अधिग्रहणकर्ता एक निवेश कंपनी है, जिसे सिंगापुर के कानूनों के तहत निगमित किया गया है। अधिग्रहणकर्ता की भारत में कोई भौतिक उपस्थिति नहीं है। सूचना की तारीख तक अधिग्रहणकर्ता की भारत में कोई पोर्टफोलियो कंपनी या कोई निवेश नहीं है।

लक्ष्य

भारत में, लक्ष्य कंपनी की गतिविधियां सीमित हैं: (i) अनुबंध निर्माण और कृषि-रसायनों में प्रयुक्त रासायनिक यौगिकों का निर्माण; (ii) विशेष रसायनों का निर्माण और कारोबार; (iii) रंगों में प्रयुक्त रासायनिक यौगिकों का निर्माण और कारोबार; (iv) फार्मास्यूटिकल्स में उपयोग किए जाने वाले रासायनिक यौगिकों / मध्यवर्ती (सक्रिय दवा सामग्री नहीं) का निर्माण; और (v) रासायनिक अभिकर्मकों का निर्माण।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

*****

एमजी/एएम/जेके/डीवी