राष्ट्रपति ने दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर बधाई दी

 

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दुर्गा पूजा की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा: –

“दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

मां दुर्गा शक्ति स्वरूप हैं और यह पर्व नारी शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है। जिस समाज में हर स्तर पर महिला सशक्तिकरण को सही मायने में प्रोत्साहित किया जाता है, उसे आधुनिक, विकसित और न्यायपूर्ण समाज माना जा सकता है। मां दुर्गा के नौ रूप प्रकृति मां की असीम शक्ति के प्रतीक हैं।

यह भी पढ़ें :   पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और आरईसी लिमिटेड ने ऋण दरों में और कटौती की

मैं कामना करती हूं कि दुर्गा पूजा के त्यौहार के माध्यम से हमारे समाज में एकता और भाईचारे की भावना मजबूत हो। आइए हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहां महिलाओं का अधिक से अधिक सम्मान हो और वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में समान रूप से योगदान दे सकें।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया

मैं जगत जननी मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं कि वह हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और हमारे सभी देशवासी सुख और समृद्धि का जीवन व्यतीत करें।

राष्ट्रपति का संदेश देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

***

एमजी/एएम/एसएस