प्रधानमंत्री ने लद्दाख के तुरतुक के लोगों की स्वच्छ भारत के प्रति उनकी जिजीविषा और दूरदृष्टि के लिए अभिवादन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लद्दाख के तुरतुक के लोगों का स्वच्छ भारत के प्रति उनकी

जिजीविषा और दूरदृष्टि के लिए अभिवादन किया है।

एएनआई समाचार सेवाओं से एक खबर को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा-

“मैं लद्दाख के तुरतुक के लोगों का उनकी जिजीविषा और दूरदृष्टि के लिए अभिवादन करता हूं जिसके साथ वह भारत को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक साथ आगे आए हैं।”

यह भी पढ़ें :   आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पुणे के सी4आई4 लैब में एमएचआई समर्थ उद्योग केंद्र द्वारा 'उद्योग 4.0 पर एनिमेटेड वीडियो का विमोचन'

I salute the people of Turtuk in Ladakh for the passion and vision with which they have come together to keep India Swachh. https://t.co/voyYb0iZvV

 ****

 

एमजी/एएम/एसएस