भरतपुर ब अलवर पुलिस के 8000 रूपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ़्तार

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की खोह थाना पुलिस के कांस्टेबल नीरज (2109) की सतर्कता ब पहल की बजह से भरतपुर ब अलवर पुलिस के 8000 रूपये के ईनामी बदमाश साकिर पुत्र अकबर मेव निवासी गदडवास थाना खोह को एक अवैध कट्टा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस के साथ गदडवास पहाड से किया गया है गिरफ्तार।

अन्तर्राज्यीय भैंस चोर, वाहन चोर, लूट, डकैती करने वाली गैंग का सक्रिय सदस्य है साकिर। उसका गैंग अवैध हथियारो के बल पर करती है चोरी, लूट ब डकैती।

यह भी पढ़ें :   Bharatpur : गहलोत सरकार के मंत्रियों ने विजयदास बाबा को किये श्रद्धा सुमन अर्पित।

बदमाश साकिर है अव्वल दर्जे का भैंस चोर। गैंग के साथ मिलकर अब तक करीब 70-80 भैस कर चुका है चोरी। डीग थाना से वर्ष 2014 से लूट तथा अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना से वर्ष 2019 से डकैती के प्रकरण में है फरार। लगभग पिछले 7-8 साल से चोरी, लूट, डकैती में है सक्रिय।थानाधिकारी खोह हरीमन मीना के साथ पुलिस टीम में क्यूआरटी के हेडकांस्टेबल गंगाधर 637 मय जाप्ता, कांस्टेबल तारासिंह 2233, रामवीर 1623, राजीव 1654, प्रभुसिंह 1921, दीपक 2066 तथा हरवीर चालक 326 की भूमिका भी रही सराहनीय।