15 दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए क्लस्टर इनरोलमंेट, शिविरों का होगा आयोजन

15 दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए क्लस्टर इनरोलमंेट
शिविरों का होगा आयोजन
सवाई माधोपुर, 14 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2021 के आधार पर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 20 नवम्बर, 2020 से 18 जनवरी, 2021 तक चलाया जा रहा है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 21 दिसम्बर, 2020 तक विधानसभा मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में राजकीय तथा निजी महाविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर के शैक्षणिक संस्थानों को सम्मिलित करते हुए 15 दिसम्बर, 2020 को कलस्टर इनरोलमेन्ट शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   बदलते समय के साथ स्वंय को अपडेट रखें जनसम्पर्क अधिकारी -निदेशक,सूचना एवं जनसम्पर्क

उन्होनंें बताया कि इन शिविरों में ऐसे पात्र व्यक्ति जिनकी आयु 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक है तथा मतदाता सूची में नाम नहीं है, के नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु फार्म नम्बर 6 में आवेदन प्राप्त किये जाऐगें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन शिविरों में सम्बन्धित बीएलओ सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इसके लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी स्वयं शिविरों में पर्यवेक्षण भी करेंगे।