श्री अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभाला

श्री अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभाला

श्री अनुराग ठाकुर ने आज सूचना और प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुये श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले सात वर्षों के दौरान देश को आगे ले जाने का भगीरथी प्रयास किया है और सूचना और प्रसारण मंत्री होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी होगी कि मैं इस मिशन को आगे बढ़ाऊं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, वे उसे पूरा करने का हर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मीडिया के सहयोग के आकांक्षी हैं।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने भारत की कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया की मान्यता के लिए स्कॉट मॉरिसन को धन्यवाद दिया

सूचना और प्रसारण सचिव श्री अमित खरे ने मंत्री महोदय का उनके कक्ष में स्वागत किया। विभिन्न मीडिया इकाइयों और प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुये श्री ठाकुर ने कहा कि वे एक टीम के रूप में सभी मीडिया प्रमुखों के साथ मिलकर काम करेंगे।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001BX7O.jpg?w=618&ssl=1

 

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : चाहे कोई मुझे निकम्मा कहे, लेकिन मेरा लक्ष्य 2023 मे सरकार रिपिट कैसे हो? - सचिन पायलट

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TEGS.jpg?w=618&ssl=1

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003M1E2.jpg?w=618&ssl=1