प्रधानमंत्री ने विश्व संस्कृत दिवस पर राष्ट्र को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर बधाई दी है और लोगों के साथ संस्कृत में अपनी शुभकामनाएं साझा की हैं।

 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“यह भाषा प्राचीन के साथ साथ आधुनिक भी है,

इसमें गहन तत्त्व ज्ञान के साथ तरुण काव्य भी है,

यह भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री श्री गहलोत के प्रयास रंग लाए एसीएस एनर्जी की दिल्ली में कोल सचिव व पर्यावरण सचिव से मुलाकात राजस्थान के लिए कोल इंडिया व कोल ब्लॉक से कोयले की 20 रैक डिस्पेच - अतिरिक्त मुख्य सचिव, एनर्जी

यह सरलता से अभ्यास के योग्य है एवं परम श्रेष्ठदर्शन से युक्त है,

इसलिए संस्कृत भाषा को अधिक से अधिक लोग पढ़ें,

सभी को संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं।“

एषा भाषा प्राचीना चेदपि आधुनिकी,यस्यां गहनं तत्त्वज्ञानम् अस्ति तरुणं काव्यम् अपि अस्ति,या सरलतया अभ्यासयोग्या परं श्रेष्ठदर्शनयुक्ता च,तां संस्कृतभाषाम् अधिकाधिकं जनाः पठेयुः।सर्वेभ्यः संस्कृतदिवसस्य शुभाशयाः।

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने कर्नाटक राज्योत्सव पर कर्नाटक वासियों को बधाई दी

 

एमजी/एएम/जेके