दुनिया की सबसे असरदार फाइजर कोरोना वैक्सीन का असर 41% घटा

दुनिया की सबसे असरदार फाइजर कोरोना वैक्सीन का असर 41% घटा

दुनिया की सबसे प्रभावशाली कोविड वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक की प्रभावशीलता में 6 महीने बाद बड़ी कमी देखी गई है. एक स्टडी के मुताबिक, फाइजर की दोनों खुराक लेने के बाद जो टीका संक्रमण रोकने में 88% प्रभावी था, वह छह महीने बाद घटकर 47% हो गया है. इसका मतलब यह हुआ कि दुनिया की सबसे प्रभावशाली वैक्सीन का असर 6 महीने में ही 41% तक घट गया.

यह भी पढ़ें :   भारतीय सेना रूस में बहु-पक्षीय अभ्यास जैपेड 2021 में भाग लेगी

यह स्टडी लांसेट मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुई है. स्टडी के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने और संक्रमण से होने वाली मौतों को रोकने में टीके की प्रभावशीलता 6 महीने तक 90% के उच्च स्तर पर रही. इस डेटा से पता चलता है कि यह गिरावट अधिक संक्रामक वेरिएंट के बजाय प्रभावोत्पादकता कम होने के कारण है.

यह भी पढ़ें :   एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) हस्तशिल्प क्षेत्र के साथ-साथ कारीगरों को भी बढ़ावा देगा: श्रीमती दर्शना जरदोश

स्टडी में बताया गया है कि फाइजर का टीका लगवाने के एक महीने बाद डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ यह 93% प्रभावी थी, लेकिन 4 महीने बाद यह घटकर 53% हो गई. जबकि अन्य वेरिएंट के मुकाबले प्रभावशीलता 97% से घटकर 67% हो गई.