“कोविड अगले 25 सालों के लिये तैयार होने का बड़ा अवसर’- श्री पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि संकेतकों के द्वारा अच्छे परिणाम दिखाने के साथ भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर आ गयी है।

उन्होंने कहा कि केवल 7 महीनों में ही 235 अरब डॉलर का स्तर हासिल करने के साथ निर्यात अब तक के उच्चतम स्तर पर है। जीएसटी संग्रह 1.3 लाख करोड़ रुपये को छू रहा था और सेवाओं के लिये पीएमआई एक दशक के उच्चतम स्तर पर था। उद्योग में मूल्यांकन शानदार हैं।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन ने हमें महामारी से अन्य देशों के मुकाबले अलग तरह से निपटने के लिये अपनी क्षमताओं और सामर्थ्य को बढ़ाने का समय दिया। उन्होंने कहा कि पीपीई किट से लेकर वैक्सीन तक हमने भारत की जरूरत के अनुसार समाधान तलाशे हैं। दुनिया भारत की ओर देख रही है।

यह भी पढ़ें :   केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्रीअमित शाह ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा चलाए जा रहे 'अखिल भारतीय वृक्षरोपण अभियान-2021' के अंतर्गत महाराष्ट्र के नांदेड में CRPF ट्रेनिंग सेंटर में 1 करोड़वें पौधे का रोपण किया

श्री गोयल ने कहा कि तेजी के साथ वापस स्थिति का सामान्य होना शीर्ष पर मौजूद असाधारण नेतृत्व के कारण है।

आत्मनिर्भर भारत के बारे में, श्री गोयल ने कहा कि अभियान मजबूत स्थिति में रहकर दुनिया के साथ जुड़ाव के बारे में है।

यह सभी आयातों को बंद करने के बारे में नहीं है। यह 1.3 अरब लोगों के लाभों को लक्ष्य में रखने वाला एक समग्र कार्यक्रम है। यह भविष्य के लिए सामर्थ्य हासिल करेगा, ”उन्होंने कहा।

श्री गोयल ने कहा कि भारत बहुपक्षीय मुक्त और निष्पक्ष व्यापार में विश्वास करता है। ” हम भारतीय उत्पादों की क्षमता और गुणवत्ता को मजबूत करने में विश्वास करते हैं। पीएलआई को 13 क्षेत्रों में शुरू किया गया है। जहां कुछ घरेलू क्षमता नहीं होती है वहां आयात किया जाता है। लेकिन हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने और भारत में क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” उन्होने कहा

यह भी पढ़ें :   समाचार सुप्रभात

श्री गोयल ने कहा कि दुनिया अब भारत को एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में देखती है और इसे एक विश्वसनीय व्यापारिक भागीदार के रूप में पहचानती है। उन्होंने कहा कि हम एफटीए, संतुलित और निष्पक्ष न्यायसंगत समझौतों के माध्यम से दुनिया के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “भारत के लिए क्षेत्रों में बड़े अवसर उभर रहे हैं जो विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा करेंगे,” उन्होंने कहा

***

एमजी/एएम/एसएस