इस्पात मंत्री ने कहा, ‘मेक इन इंडिया’, ‘गतिशक्ति’ योजनाएं इस्पात क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण हो सकती हैं;

इस्पात मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की एक बैठक का आयोजन आज गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में “इस्पात उपयोग” विषय पर किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने की।

 

सदस्यों का स्वागत करते हुए,इस्पात मंत्री ने कहा कि यहक्षेत्र भारत के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, क्योंकि यहनिर्माण, अवसंरचना,इंजीनियरिंग और पैकेजिंग, ऑटोमोबाइल और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण इनपुट है। इस्पात के क्षेत्र मेंभारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता बन गया है।वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान देश में कुलपरिष्कृतइस्पात की खपत 96.2 मिलियन टन थी और 2024-25 तक इसके लगभग 160 मिलियन टन (एमटी) और 2030-31 तक लगभग 250 मीट्रिक टन तक होने की संभावना है।सरकार द्वारा घरेलू स्तर पर इस्पात कीउत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और साथ ही साथ घरेलू मांग और इस्पात के उपयोग में भी बढ़ोतरी की जा रही है।निर्माण और अवसंरचना जैसे क्षेत्र इस्पात के प्रमुख उपभोक्ता हैं और वे लगातार इस्पात की बढ़ती खपत कासंचालक बने रहेंगे।सरकार द्वारा हाल ही में घोषित किया गया गति शक्ति मास्टर प्लान अगले पांच वर्षों में अवसंरचना के विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना का पूरक बनेगा। इससे देश में इस्पात के उपयोग को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें :   एनएफआरए डोमेन के तहत 31 मार्च, 2021तक कंपनियों और उनके लेखा परीक्षकों का अनंतिम डेटाबेस

माननीय सांसदों ने इस्पात क्षेत्र के संदर्भ में और विशेष रूप से उन पहलों के बारे में कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए, जो देश में इस्पात के उपयोग को और ज्यादा बढ़ावा दे सकते हैं। इस बैठक में माननीय सांसदों- श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिद्युत बरन महतो, सतीश चंद्र दुबे, अखिलेश प्रसाद सिंह, चंद्र प्रकाश चौधरी, सप्तगिरी शंकर उल्का और प्रतापराव गोविंदराव पाटिल चिखलीकर ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें :   वायुसेना के चेतक हेलीकॉप्टर की हीरक जयंती

***

एमजी/एएम/एके/एसएस