मुख्य समाचार

17 जनवरी, 2021 रविवार
➖➖➖

❇️ मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व के सबसे बडे कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत की

■ टीकाकरण के पहले दिन एक लाख 91 हजार लोगों को टीका लगाया गया

■ प्रधानमंत्री ने स्‍टार्टअप्‍स के लिए एक हजार करोड़ रुपये के स्‍टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना की घोषणा की

■ भारत और बांग्लादेश मिलकर शेख मुजीब-उर-रहमान पर एक फिल्म बंग बंधु का निर्माण करेंगे–प्रकाश जावड़ेकर

■ ब्रिसबन क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर 62 रन बनाये

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 96.56% हुई

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप, रेवाड़ी

■ प्रधानमंत्री आज विभिन्न क्षेत्रों को केवडिया से जोड़ने वाली आठ रेलगाडियों को रवाना करेंगे

■ राज्‍य, पोल्‍ट्री उत्‍पादों की बिक्री पर रोक लगाने के अपने फैसलों पर पुनर्विचार करें–मछलीपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय

■ लौह खनिज नीति-2021 दस फरवरी से लागू हो जाएगी

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ कोविड टीकाकरण की शुरूआत देश के लिए यादगार दिन–जे.पी. नड्डा

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ कोविड-19 का टीका विकसित करने पर नेपाल की ओर से भारत को शुभकामनाएं

■ इंडोनेशिया में आये एक शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 42 लोगों की मौत

■ 51वां भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव कल पणजी में शुरू हुआ। पणजी के श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत और कन्‍नड़ फिल्‍म अभिनेता सुदीप की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया गया। इस वर्ष फिल्‍मोत्‍सव का आयोजन कोविड-19 महामारी को ध्‍यान में रखकर हाईब्रिड तरीके से किया जा रहा है और फिल्‍मों के प्रत्‍यक्ष प्रदर्शन के साथ-साथ उन्‍हें वर्चुअल तरीके से भी दिखाया जा रहा है।

■ कोरोना के मद्देनजर बांग्‍लादेश सरकार ने सभी स्‍कूलों को बंद रखने की तारीख 30 जनवरी तक बढ़ा दी
https://www.facebook.com/groups/349666778832574/?ref=share
■ पाकिस्‍तान स्थित लश्‍करे तैयबा और लश्कर-ए-झंगवी के साथ आई एस आई एल सिनाई पेनिनसुला आतंकवादी संगठनों की सूची में बरकरार

■ उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले बैलिस्टिक प्रक्षेपास्‍त्र का प्रदर्शन किया

🇭🇰 राज्य समाचार

■ शहीद हुए पुलिस कर्मियों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई–अमित शाह

■ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के प्रयासों का स्मरण किया

■ मिजोरम में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु

■ तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेन्द्र ने दवा की पहली खुराक ली
■ रक्षामंत्री ने सेना की केन्द्रीय कमान अस्पताल के आधुनिकतम भवन की आधारशिला रखी

☂️ मौसम

■ दिल्‍ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। न्यूनतम तापमान 7℃ और अधिकतम तापमान 21℃ के आसपास रहेगा।


•समाचार विस्तार•

यह भी पढ़ें :   भारत देश कोरोना पर काबू पा रहा है - सांसद जौनपुरिया 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विश्‍व के सबसे बडे कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत का कोविड टीकाकरण अभियान मानवीय सिद्धांतों पर आधारित है। उन्‍होंने कहा कि इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्‍हें संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है। कल दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कोरोना टीका पहले उन लोगों को दिया जाएगा जिन्‍हें इसकी सबसे अधिक आवश्‍यकता है।


श्री मोदी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि दूसरे चरण में 30 करोड़ लोगों को टीके लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले कई महीनों से कोरोना टीका बनाने में लगे वैज्ञानिकों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि इतने कम समय में देश में दो टीके तैयार करना गर्व की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में बने टीके विदेशी टीकों से सस्‍ते हैं, लेकिन उनकी गुणवत्‍ता में कोई कमी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :   लापरवाही - तीन वर्ष पूर्व टेंडर होने के बाद भी अब तक नहीं बनी सारसोप एंचेर सड़क - शिवाड़

श्री मोदी ने कहा कि टीके की दो खुराक देना जरूरी है और इन दोनों के बीच लगभग एक महीने का अंतर होना चाहिए। टीके की दूसरी खुराक के दो सप्‍ताह बाद प्रतिरक्षक क्षमता विकसित हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने दवाई भी, कड़ाई भी का मंत्र दिया। उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पहली खुराक लेने के बाद मास्‍क का इस्‍तेमाल करने और सुरक्षित दूरी बनाये रखने में लापरवाही न बरतें।

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत, आत्‍मविश्‍वास और आत्‍मनिर्भरता के साथ कोविड महामारी से निपटा है। महामारी के दौरान स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों और संक्रमण के जोखिम की आशंका वाले अन्‍य कर्मचारियों के सामने आई मुश्किलों का जिक्र करते हुए वे काफी भावुक हो गए। उन्‍होंने कहा कि भारत इस महामारी से जिस तरह निपटा उसकी दुनियाभर में प्रशंसा हुई है। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने यह उदाहरण भी पेश किया है कि केंद्र, राज्‍य सरकारें, स्‍थानीय निकाय और सरकारी तथा गैर-सरकारी संगठन किस तरह मिलजुल कर काम कर सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन दिल्‍ली के एम्‍स में टीकाकरण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले एक सफाईकर्मी को टीका लगाया गया। संस्‍थान के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. विनोद पॉल ने भी टीका लगवाया। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश लोगों की भागीदारी के साथ कोविड के खिलाफ लड़ाई में सफल रहेगा।