प्रधानमंत्री कच्छ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कच्छ के धोरडो स्थित महिला संत शिविर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संगोष्ठी को शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। इस संगोष्ठी का आयोजन समाज में महिला संतों की भूमिका और महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए किया जा रहा है। धोरडो में आयोजित इस संगोष्ठी में 500 से अधिक महिला संत शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें :   एपीडा ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के खुबानी और अन्य कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लेह में अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन किया

इस संगोष्ठी में संस्कृति, धर्म, महिला उत्थान, सुरक्षा, सामाजिक स्थिति और भारतीय संस्कृति में महिलाओं की भूमिका पर सत्र होंगे। इसमें महिलाओं की उपलब्धियों के साथ-साथ महिलाओं को लाभान्वित करने वाली केन्द्र और राज्य सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।

इस संगोष्ठी में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जूबिन इरानी, ​​केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, डॉ. भारती प्रवीण पवार भी शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा, महा मंडलेश्वर कंकेश्वरी देवी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।     

यह भी पढ़ें :   महावीरजी स्टेशन पर अव्यवस्थाओं पर भड़के डीआरएम, पीयूष गोयल के आने की सूचना के बाद भी नहीं सुधारी व्यवस्था

***

एमजी/एएम/आर/एसएस