कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 423वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 180.36 करोड़ (1,80,36,99,367) का अहम पड़ाव पार किया। आज शाम 7 बजे तक 17 लाख (17,11,867) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 2.12 करोड़(2,13,53,164) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10402709

दूसरी खुराक

9985772

यह भी पढ़ें :   प्रदेश की लाइफ लाइन है रोडवेज, नहीं होगा निजीकरण - परिवहन मंत्री

प्रीकॉशन डोज

4320934

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18411587

दूसरी खुराक

17479678

प्रीकॉशन डोज

6578841

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

55957115

दूसरी खुराक

34246540

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

553438905

दूसरी खुराक

456307688

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

202552380

दूसरी खुराक

182990544

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

126603319

दूसरी खुराक

113969966

प्रीकॉशन डोज

10453389

कुल दी गई पहली खुराक

967366015

कुल दी गई दूसरी खुराक

814980188

प्रीकॉशन डोज

21353164

कुल

1803699367

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 14 मार्च, 2022 (423वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

62

दूसरी खुराक

955

प्रीकॉशन डोज

9243

यह भी पढ़ें :   आईआरसीटीसी एजेंट कर रहे टिकटों की दलाली, आरपीएफ ने भरतपुर से दो पकड़े, 20 लाख के बेच चुके हैं 1369 टिकट

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

79

दूसरी खुराक

1850

प्रीकॉशन डोज

13520

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

62662

दूसरी खुराक

355631

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

88212

दूसरी खुराक

792739

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

13918

दूसरी खुराक

184313

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

9420

दूसरी खुराक

116026

प्रीकॉशन डोज

63237

कुल दी गई पहली खुराक

174353

कुल दी गई दूसरी खुराक

1451514

प्रीकॉशन डोज

86000

कुल

1711867

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/एजे