इंग्लैंड ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड ने तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत पर दर्ज की सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में 227 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड ने इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. उसने चेन्नई में भारत को सबसे बड़े अंतर से हराने का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है. 87 साल पुराना यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था. उसने 1934 में 10 से 14 फरवरी तक खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 202 रन से हराया था.

यह भी पढ़ें :   ईपीएफओ ने जून, 2021 में कुल 12.83 लाख ग्राहक जोड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में 5 से 9 फरवरी तक पहला टेस्ट मैच खेला गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 और दूसरी पारी में 178 रन का स्कोर बनाया. भारतीय टीम दोनों ही पारियों में उम्मीद के अनुरूप बैटिंग नहीं कर सकी और 227 रन से मैच हार गई. भारत ने अपनी पहली पारी में 337 और दूसरी पारी में 192 रन बनाए. इस मैच में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (218) ने बनाया. जैक लीच ने इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट झटके.

यह भी पढ़ें :   सीसीआई ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड द्वारा एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में शेयर के अधिग्रहण को मंजूरी दी

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इनमें से 14 मैच जीते हैं और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत जिन 7 मैचों में यहां हारा है, उनमें से 4 में उसके सामने इंग्लैंड की टीम थी. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने भी यहां भारत को 1-1 बार हराया है.