श्रीलंका सरकार ने रद्द किया संसद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन

श्रीलंका सरकार ने रद्द किया संसद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संबोधन

श्रीलंका ने अपनी संसद में अगले सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के संबोधन को रद्द करने का फैसला किया है. श्रीलंका सरकार को चिंता है कि वह यहां कश्मीर मुद्दा उठा सकते हैं, जो वह नहीं चाहती है.

यह भी पढ़ें :   कोटा की राजीव आवास एवं सुखाड़िया आवासीय योजना- आवासीय योजनाओं के निवासियों की समस्यों का होगा समयबद्ध निस्तारण -स्वायत्त शासन मंत्री

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला कोरोना महामारी से संबंधित प्रतिबंधों के चलते लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका सरकार ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण में कश्मीर मुद्दे को उठाने के प्रभावों पर चर्चा के बाद दोबारा से विचार किया है और उनका संबोधन रद्द करना का फैसला किया है.