कोटा की राजीव आवास एवं सुखाड़िया आवासीय योजना- आवासीय योजनाओं के निवासियों की समस्यों का होगा समयबद्ध निस्तारण -स्वायत्त शासन मंत्री

Description

कोटा की राजीव आवास एवं सुखाड़िया आवासीय योजना-आवासीय योजनाओं के निवासियों की समस्यों का होगा समयबद्ध निस्तारण-स्वायत्त शासन मंत्रीजयपुर, 27 जनवरी। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने गुरूवार को कोटा नगर विकास न्यास द्वारा विकसित मोहनलाल सुखाड़िया एवं राजीव आवास योजना क्षेत्रों में पहुंचकर ना केवल नागरिकों की समस्याऎं सुनी बल्कि मौके पर ही निराकरण भी किया। इस अवसर पर स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि सभी क्षेत्रों में नागरिकों को मूलभूत सुविधाऎं प्रदान कर उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण किया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक नागरिक द्वारा बताई गई समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनकर आश्वस्त किया कि सरकार की व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं सभी पात्र नागरिकों को दिलाया जायेगा। नागरिकों ने सुनवाई में आवासीय क्षत्रों में पेयजल, रोशनी, सड़क, पाकोर्ं का रखरखाव, सुरक्षात्मक दृष्टि से चौकीदार रखने एवं चार दिवारी ऊंची करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण कर उनके लिए मूलभूत सुविधाऎं भी विकसित की जायेगी। उन्होंने कहा कि नदी पार नागरिकों के लिए जिला अस्पताल का कार्य प्रारम्भ हो चुका है ऎसे में उन्हें चिकित्सा सुविधाओं के लिए भी दूर नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि दोनों आवासीय योजनाओं में चम्बल से पानी की सप्लाई के लिए सकतपुरा एमएलडी की क्षमता बढाई जा रही है आगामी एक वर्ष में सभी घरों मेें तीसरी मंजिल तक निर्बाध रूप से पानी मिलने लगेगा। राजीव आवास योजना के लिए ये होंगे कार्य-राजीव आवास योजना में चम्बल नदी का पानी पहुंचने तक नगर विकास न्यास 3 बोरिंग और करवा कर 15 दिवस में सभी घरों में तीसरी मंजिल तक पानी पहुंचायेगा। सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम दो कार्मिक नियुक्त करेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए नगर विकास न्यास चौकीदार नियुक्त करेगा। आवासीय योजना की चारदिवारी को ऊंचा करवा कर तार फेंसिंग करवाई जायेगी। आवासीय योजना के बहार बने गढ्ढों को भरवाया जायेगा। आवासीय योजना के अन्दर तथा मार्ग पर खम्बों पर रोशनी के लिए रोड़ लाईट लगाई जायेगी। योजना के नागरिकों के आवागमन के लिए शहर में चल रही सिटीबसों का मार्ग ए और बी ब्लॉक तक बढ़ाया जायेगा। सुखाड़िया आवासीय योजना में ये होंगे कार्य-स्वायत्त शासन मंत्री ने मोहनलाल सुखाड़िया आवासीय योजना के नागरिकों की सामस्याओं को सुनकर नगर विकास न्यास के अधिकारियों को सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। इस आवासीय योजना में चम्बल का पानी पहुंचने तक आवश्यकता होने पर एक बॉरिंग और करवाई जायेगी। आवासीय योजना में बने मकानों में आवंटियों के स्थान पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा करने का न्यास द्वारा सर्वे करवाकर उनके खिलाफ कार्यवाही कि जायेगी तथा स्वंय नहीं रहने वालों के आवंटन निरस्त होंगे। सफाई के लिए नगर निगम द्वारा 3 सफाई कर्मी नियुक्त किये जायेंगे। आवासीय क्षेत्र में बने सभी 6 पार्कों का की दिवारों पर रंग रोगन एवं पौधे विकसित किये जायेंगे। गंदे पानी की निकासी एवं क्षतिग्रस्त रोड़ों के मरम्मत के लिए नगर विकास न्यास द्वारा तकमिना बनाकर कार्य शुरू किया जायेगा। सम्पूर्ण आवासीय योजना की सुरक्षा दिवार को ऊंचा किया जाकर तार फेसिंग करवाई जायेगी। डिवाइडर का सौंदर्यकरण-स्वायत्त शासन मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय के सामने स्टेशन रोड़ के डिवाइडर के सौंदर्यकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टेशन से अण्टाघर तक डिवाइडर का इसी प्रकार सौंदर्यकरण करें। इस दौरान नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीना, सचिव राजेश जोशी, अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र राठौड़ सहित नगर विकास न्यास के अभियंता एवं स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे। ——