श्री नितिन गडकरी ने भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संघर्ष के महापुरुषों की एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसका आयोजन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नागपुर के सेंट्रल बस स्टेशन (गणेशपीठ) में किया है।

 

                  

श्री गडकरी ने इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें :   श्री सुत्तूर मठ के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

                

मंत्रालय, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए “आजादी का अमृत महोत्सव” का आयोजन कर रहा है। इसके तहत पूरे देश में स्थित 75 बस स्टेशनों पर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उन भारतीयों का स्मरण किया जा सके, जिन्होंने स्वतंत्र भारत की गौरवशाली यात्रा में अपनी सहायक भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें :   श्री धर्मेंद्र प्रधान ने महिलाओं के मुद्दों पर काम कर रहे एक महिला प्रनिधिमंडल से मुलाकात की

 

        

 

ये प्रदर्शनियां स्वतंत्रता संघर्ष और उन बहादुर पुरुषों व महिलाओं को चित्रित करेंगी, जिन्होंने भारत की आजादी में अपना योगदान दिया और अपने जीवन को बलिदान किया। इसके अलावा ये संविधान के निर्माण और जीवन के सभी क्षेत्रों के हमारे सभी नेताओं, पुरुषों व महिलाओं के योगदान को भी रेखांकित करेंगी। 

****

एमजी/एएम/एचकेपी/सीएस