Gangapur City : थाना सदर द्वारा ब्लाईन्ड मर्डर का महज चन्द घण्टो मे किया खुलासा, मर्डर के संदिग्ध मुलजिमानो को प्रकरण मे किया डिटेन
Gangapur City : थाना सदर द्वारा ब्लाईन्ड मर्डर का महज चन्द घण्टो मे किया खुलासा, मर्डर के संदिग्ध मुलजिमानो को प्रकरण मे किया डिटेन

Gangapur City : थाना सदर द्वारा ब्लाईन्ड मर्डर का महज चन्द घण्टो मे किया खुलासा, मर्डर के संदिग्ध मुलजिमानो को प्रकरण मे किया डिटेन

थाना सदर गंगापुर सिटी द्वारा ब्लाईन्ड मर्डर का महज चन्द घण्टो मे किया खुलासा, मर्डर के संदिग्ध मुलजिमानो को प्रकरण मे किया डिटेन, लडकी के प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या

श्री सुजीत शंकर आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निर्देशन में श्री राकेश राजौरा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व श्री अरविन्द कुमार वृत्ताधिकारी वृत गंगापुरसिटी के निकटतम सुपरविजन में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी श्री पन्नालाल पु. नि., कोतवाली गंगापुर सिटी श्री जितेन्द्रसिंह पु.नि. व थाना उदेई मोड थानाधिकारी श्री नरेश पोसवाल व जिला स्पेशल टीम गंगापुर सिटी के द्वारा उक्त ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा करते हुए तीन आरोपीयान को डिटेन किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

Gangapur City : थाना सदर द्वारा ब्लाईन्ड मर्डर का महज चन्द घण्टो मे किया खुलासा, मर्डर के संदिग्ध मुलजिमानो को प्रकरण मे किया डिटेन
Gangapur City : थाना सदर द्वारा ब्लाईन्ड मर्डर का महज चन्द घण्टो मे किया खुलासा, मर्डर के संदिग्ध मुलजिमानो को प्रकरण मे किया डिटेन

थाना सदर गंगापुरसिटी ईलाके में दिनांक 10.05.2024 की रात्री को आरजीएम हास्पीटल के पास अज्ञात व्यक्ति की डेडबाडी पडी हुई की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुची जहां सुनसान जगह पर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेंदकर व पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की हुई मिली । जिसकी शिनाक्त मोके पर अंकित मीना पुत्र रामबाबू मीना उम्र 29 साल निवासी विनेगा हाल निवासी देवी मन्दिर के पास सालोदा थाना उदेई मोड के रूप मे पिता रामबाबू मीना व अन्य परिजनों ने की । जिस पर मोके की फोटोग्राफी कर लाश को राजकीय चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम कराया जाकर लाश वास्ते अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सुपुर्द। मृतक के पिता ने मोके पर एक प्रार्थना पत्र पेश किया कि मेरा लडका अंकित समय करीब 2 बजे बाद घर से शादी मे जाने की कहकर निकला जिस पर समय करीब 7 बजे मेरे को वापस फोन कर बताया कि पापा मेरे पास पैसे नही है कुछ पैसे डाल दो तो मैने कुछ पैसे डाल दिये और मैने फोन कर पैसे मिलने की बात पूछी तो बताया कि मेरी मोटरसाईकिल की चाबी खो गई है और जयपुर बाईपास की तरफ होना बताया उसके बाद उससे बाते नही हुई मुझे महशूस हुआ कि अंकित से किसी ने मोबाईल ले लिया तलाश करवाया नही मिला सुबह 8 बजे मेरे पडौसी शिवराज ने बताया कि आपके बच्चे की लाश आरजीएम अस्पताल के पास मे पडी है व मोटरसाईकिल खडी है । घटना स्थल पर पहुचां एवं मैने देखा कि मेरे बच्चे की किसी अज्ञात व्यक्तियों ने सिर पर पत्थर व गले पर चाकूओं से रेंदकर हत्या कर दी है परिवादी की आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 114 / 2024 धारा 302, 201 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मुलजिमानो की तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया ।

यह भी पढ़ें :   कक्षा आठ के बच्चों को दी शुभकामनाऐं

संदिग्ध आरोपीयान की तलाश जारी है ।
पुलिस कार्यवाही का विवरण

पुलिस टीम ने अलग अलग जगह कस्बे में घूमकर व मुखविर मामूर कर तथा मार्ग में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरो की फोटो को देखकर यह मालूम किया गया कि घटना से पूर्व मृतक अंकित के साथ सलमान नाम का युवक व दो अन्य नाबालिग युवक मोटरसाईकिल पर साथ थे इस सूचना के आधार पर सलमान व उसके साथियों को थाने पर लाकर कठोरता से पूछताछ की गई तो सलमान ने वारदात करना कबूल कर लिया। सलमान ने बताया कि मेरी अंकित के साथ में दोस्ती थी सलमान ने बताया कि उसकी कोई महिला मित्र थी जिसके साथ में अंकित बातचीत करता था मेरे मना करने पर भी वह उससे बातचीत करता था इस बात को लेकर के मैने अंकित को जान से मारा है क्योकि अंकित शराब पीने का आदि था मै शराब नही पीता था अतः मैने मेरे शराब पीने वाले दो साथियो को घटना के समय साथ बुलाया था हमने जयपुर रोड पर एक ठेके पर शराब पी थी पैसा कम पडने पर अंकित के पिता से अंकित ने मोबाईल पर पैसे भी डलवाये थे शराब पीने के पश्चात जब अंकित ज्यादा होश नही था मैने व मेरे दो साथियो ने चाकू व पत्थरो से अंकित को जान से
मार दिया था।

यह भी पढ़ें :   Live 10 : गणेश विसर्जन यात्रा - गंगापुर सिटी

डिटेन शुदा मुलजिम

1. सलमान पुत्र अब्दुल रहमान उर्म 21 साल जाति तेली मुस्लमान निवासी चमनपुरा थाना उदेई मोड
2. दो नाबालिग लडके
-: पुलिस टीम सदस्य :-
1. श्री पन्नालाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी मय जाप्ता
2. श्री जितेन्द्रसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली गंगापुर सिटी मय जाप्ता ।
3. श्री नरेश पोसवाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना उदेई मोड मय जाप्ता ।
4. जिला स्पेशल टीम प्रभारी मय जाप्ता ।