राष्ट्रपति ने भारतीय वायु सेना (गरुड़) के 924678 सार्जेंट श्याम वीर सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) प्रदान किया

EMBARGO : NOT TO BE PUBLISHED/BROADCAST/

OR USED ON SOCIAL MEDIA BEFORE 15 AUG 22, 0001 HRS

 

भारतीय वायु सेना (गरुड़) के 924678 सार्जेंट श्याम वीर सिंह  एक गरुड़ उड़ान के पद पर तैनात है।

वह एक ऑपरेशन के दौरान, गरुड़ टीम के स्काउट के तौर पर अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए 96 घंटे के एक मिशन पर थे। इस मिशन को 13,000 फीट की ऊंचाई पर (आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने पर) अंजाम दिया जा रहा था। इस ऑपरेशन को पुलवामा के त्राल जिले के धाचीगाम रिजर्व फॉरेस्ट में चलाया गया था।

यह भी पढ़ें :   लाखेरी-इंद्रगढ़ के बीच बही गिट्टियां, प्रभावित हुआ रेल यातायात

21 अगस्त 2021 को लगभग प्रातः 0630 बजे गरुड़ दल अपने लक्ष्य वाले इलाके की ओर बढ़ रहा था। इसी दौरान अचानक, एक आतंकवादी ने बाहर आकर सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में सार्जेंट श्याम वीर ने जबरदस्त धैर्य और साहस का परिचय देते हुए इस भारी गोलाबारी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इन शत्रुतापूर्ण परिस्थितियों से विचलित हुए बिना, सार्जेंट श्याम वीर ने असाधारण साहस का परिचय दिया और एक अनुकूल सामरिक स्थिति में पहुंचते हुए दस मीटर की दूरी से आतंकवादी पर धावा बोलते हुए उसे मार गिराया। बाद में इस आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद  आतंकी संगठन के श्रेणी ए आतंकवादी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें :   पंचायती राज मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में गुड गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा

इस अदम्य साहसपूर्ण कार्य के लिए सार्जेंट श्याम वीर सिंह को वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है।

एमजी/एएम/एसएस