डॉ. एल. मुरुगन ने जम्मू में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के साथ समीक्षा बैठक की

28 अगस्त, 2022: केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने आज जम्मू में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की

रेडियो को देश की ग्रामीण आबादी तक पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम बताते हुए श्री मुरुगन ने विशेष जोर देते हुए कहा कि सरकार के मीडिया प्रचार के अलावा आकाशवाणी और दूरदर्शन को राजस्व सृजन पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

बैठक के दौरान मंत्री म‍होदय ने जम्मू में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सभी मीडिया इकाइयों को खादी के उपयोग का प्रचार-प्रसार करने और एकल उपयोग वाली प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने का निर्देश दिया।  

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2022 के विजेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का मूल पाठ, 2022

अपर महानिदेशक, क्षेत्र, श्री राजिंदर चौधरी ने पत्र सूचना कार्यालय, जम्मू व कश्मीर और केंद्रीय संचार ब्यूरो, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख द्वारा अपनी फील्ड इकाइयों के साथ संचालित की जाने वाली मीडिया गतिविधियों और अभियानों पर एक विस्तृत पावरप्‍वाइंट प्रस्तुति दी।

बैठक के दौरान मंत्री महोदय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना और सभी मीडिया इकाइयों को निर्देश दिया कि वे इस कार्यक्रम का और भी अधिक प्रचार-प्रसार विभिन्‍न सोशल मीडिया हैंडल और उपलब्ध अन्य महत्वपूर्ण माध्यमों से करें।

विभिन्न मीडिया इकाइयों के पदाधिकारियों और अधिकारियों के अलावा इस बैठक में क्लस्टर प्रमुख, आकाशवाणी/डीडी जम्मू श्री राजेश कुमार; निदेशक, दूरदर्शन जम्मू श्री रवि कुमार;  संयुक्त निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख श्री गुलाम अब्बास; संयुक्त निदेशक, प्रकाशन प्रभाग सुश्री नेहा जलाली; आरएनयू प्रमुख आकाशवाणी/डीडी न्यूज, जम्मू श्री रमेश कुमार रैना ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :   लंबी अवधि के विकास पर नजर रखने, तुलना करने और प्रतिनिधित्‍व करने के लिए भू-स्‍थानिक आंकड़े और मानचित्रण तकनीकों का प्रयोग किया गया : सर्वेक्षण

मंत्री महोदय ने आज जम्मू के बाहू में बाग-ए-बाहू एक्वेरियम का दौरा किया। जम्मू के तीन दिवसीय दौरे पर आए मंत्री महोदय ने श्री माता वैष्णो देवी के साथ-साथ बावे वाली माता के भी दर्शन किए। श्री मुरुगन ने कल रियासी स्थित मत्स्य पालन फार्म का दौरा किया था, और मत्स्य किसानों के बीच मछली के बीज वितरित किए थे। मंत्री महोदय ने ज्योतिपुरम गौशाला, रियासी में गांठदार त्वचा रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू किया।  

****

एमजी/एएम/आरआरएस/डीए