अनुराग-तापसी के घर से IT ने जब्त किया लैपटॉप-फोन

अनुराग-तापसी के घर से IT ने जब्त किया लैपटॉप-फोन, अगले 3 दिनों तक हो सकती है कार्रवाई

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों और कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना का नाम भी शामिल है. इसके अलावा फैंटम फिल्म्स, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी हुई. कल दिन में पुणे में शुरू हुई आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक चलती रही. खबर है कि आज फिर आयकर विभाग अपनी कार्रवाई कर रहा है और ये रेड अगले 3 दिनों तक चल सकती है.

यह भी पढ़ें :   एक बैरल कच्चा तेल 116 डॉलर तक पहुंचा। नेचुरल गैस भी महंगी।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू के ठिकानों पर जो रेड डाली गई है, वह 3 दिनों तक चल सकती है. आयकर विभाग की टीम ने अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू से देर रात तक सवाल-जवाब किए. इसके अलावा मुंबई में इनसे जुड़े दफ्तरों में आयकर विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीमों ने कई कागजात खंगाले, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए हैं, जिसको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है.