प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और नॉर्वे के प्रधानमंत्री श्री जोनास गहर स्टोर के बीच टेलीफोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नॉर्वे के प्रधानमंत्री श्री जोनास गहर स्टोर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

दोनों नेताओं ने विकासशील देशों में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जलवायु वित्त जुटाने की पहल सहित पारस्परिक हित के द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने विकासशील देशों के लिए न्यायसंगत, समय पर और पर्याप्त जलवायु वित्त सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया और इस संबंध में श्री जोनास गहर स्टोर की प्रतिबद्धता की सराहना की।

यह भी पढ़ें :   भारत ने खाद्य और कृषि के लिए पादप आनुवंशिक संसाधनों पर अंतर्राष्ट्रीय संधि की गवर्निंग बॉडी की बैठक के दूसरे दिन विचार-विमर्श का नेतृत्व किया

दोनों नेताओं ने ब्लू इकोनॉमी पर टास्क फोर्स के अंतर्गत जारी विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग पहलों की समीक्षा की। उन्होंने हरित हाइड्रोजन, नौवहन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भारत-नॉर्वे के बढ़ते सहयोग पर भी संतोष व्यक्त किया।

****

एमजी/एएम/एसएस