प्रधानमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री माणिकराव गावित के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री माणिकराव गावित के निधन पर गहरा शोक और दुःख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया;

“पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री माणिकराव गावित जी के निधन से दुखी हूं। वह सबसे अनुभवी सांसदों में से एक थे और उन्होंने जनजातीय समुदायों के सशक्तिकरण के लिए कई प्रयास किए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति: पीएम @narendramodi”

यह भी पढ़ें :   भारत के कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने 98.67 करोड़ के स्तर को पार किया

Saddened by the passing away of former Union Minister Shri Manikrao Gavit Ji. He was one of the most experienced Parliamentarians and he made many efforts for the empowerment of tribal communities. Condolences to his family and supporters. Om Shanti: PM @narendramodi

माजी केंद्रीय मंत्री श्री माणिकराव गावित यांच्या निधनाने दु:ख झाले. ते सर्वात अनुभवी संसदपटूंपैकी एक होते आणि त्यांनी आदिवासी समुदायाच्या सक्षमीकरणासाठी अनेक प्रयत्न केले. त्यांच्या कुटुंबियांच्या आणि समर्थकांच्या प्रति सहवेदना. ओम शांती: PM @narendramodi

यह भी पढ़ें :   केन्‍द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने शानदार स्थापना के दो वर्ष पूरे किए

****

एमजी / एएम / आर / डीए