जल शक्ति मंत्रालय का पेयजल और स्वच्छता विभाग 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस, 2022 मनाने के लिए तैयार है

[पूर्वावलोकन]  

समूचा देश 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाता है। इसी दिन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण (एसएसजी) 2022, स्वच्छता ही सेवा 2022, सुजलम 1.0 और 2.0, जल जीवन मिशन (जेजेएम) कार्यदक्षता मूल्यांकन, हर घर जल प्रमाणन और स्टार्ट-अप ग्रैंड चैलेंज के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगी।

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस-2022 का आयोजन कर रहा है। विभाग केंद्र सरकार के दो प्रमुख कार्यक्रमों यानी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) और जल जीवन मिशन (जेजेएम) को लागू कर रहा है। एसबीएम-जी की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को खुले में शौच पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई थी। 2 अक्टूबर 2019 को देश के सभी गांवों ने अपने आप को खुले में शौच से मुक्त-ओडीएफ घोषित किया। इसके बाद, गांवों में ओडीएफ की स्थिति को बनाए रखने और ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर में सुधार करने के लिए वर्ष 2020 में एसबीएम-जी 2.0 शुरू किया गया, जिससे गांवों को ओडीएफ प्लस बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें :   चीन मे कोरोना फिर ले रहा आक्रमक रूप

 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के शुभारंभ के समय केवल 3.23 करोड़ ग्रामीण परिवारों के पास नल से जल का कनेक्शन उपलब्ध था। मिशन द्वारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझेदारी में जमीनी स्तर पर किए गए अथक प्रयासों के बाद आज 3 साल की छोटी अवधि में 10.27 करोड़ से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से स्वच्छ पीने का पानी प्राप्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें :   52वें आईएफएफआई में 'द नॉकर' के निदेशक अनंत नारायण महादेवन ने कहा: हम अपने दायरे के बाहर जीवन के प्रति असंवेदनशील हो गए हैं, शहरों में अकेलापन एक गंभीर विश्वव्यापी बीमारी बन गया है

दो प्रमुख कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अनुकरणीय प्रयासों को मान्यता देने के साधन के रूप में, पेय जल और स्वच्छता विभाग ने विभिन्न प्रतियोगिताओं, अभियानों और सर्वेक्षणों का आयोजन किया है। ओडीएफ प्लस और हर घर जल की गति को तेज करने की दिशा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/जिलों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा निम्नलिखित श्रेणियों के अंतर्गत एसबीएम-जी और जेजेएम के तहत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे –

स्वच्छ भारत दिवस कोई एक आयोजन नहीं है बल्कि एसबीएम-जी चरण II के घटकों के लिए कई गतिविधियों/अभियानों का उच्चतम परिणाम है। आयोजन के लिए निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया गया –

***

एमजी/एएम/एमकेएस/सीएस