यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (यूएसआईएससीईपी) की मंत्रिस्तरीय वार्ता 7 अक्टूबर 2022 को होगी

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी 6-11 अक्टूबर 2022 के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डीसी और ह्यूस्टन में एक आधिकारिक तथा व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

वाशिंगटन डीसी में, माननीय केन्द्रीय मंत्री 7 अक्टूबर 2022 को संयुक्त राज्य अमेरिका की ऊर्जा सचिव महामहिम सुश्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ आयोजित होने वाली यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (यूएसआईएससीईपी) के मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे।

पुनर्गठित यूएसआईएससीईपी को अप्रैल 2021 में आयोजित जलवायु पर नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम जो बिडेन द्वारा घोषित यूएस-इंडिया क्लाइमेट एंड क्लीन एनर्जी एजेंडा 2030 पार्टनरशिप के अनुरूप लॉन्च किया गया था।

यह भी पढ़ें :   हरियाणा की 7 प्रेरक महिलाओं ने नीति आयोग के वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड्स का पांचवां संस्करण जीता

उभरती हुई स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों का विस्तार करते हुए; और निम्नलिखित पांच स्तंभों के जरिए तकनीकी उपायों का उपयोग करते हुए ऊर्जा सुरक्षा और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी जारी है;:

(i) तेल एवं गैस का जिम्मेदार स्तंभ (ii) बिजली एवं ऊर्जा दक्षता का स्तंभ (iii) अक्षय ऊर्जा का स्तंभ (iv) सतत विकास का स्तंभ (V) उभरते ईंधन एवं प्रौद्योगिकियां।  

यह भी पढ़ें :   मुरैना में वृहद कृषि मेला, प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण संपन्न, अंचल के हजारों किसानों ने लिया लाभ

माननीय केन्द्रीय मंत्री जलवायु अनुकूल शहरी अवसंरचना के बारे में विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। वह वाशिंगटन डीसी में यूएसए इंडिया बिजनेस काउंसिल और ह्यूस्टन में यूएसए इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के साथ दो कार्यकारी गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे।

माननीय केन्द्रीय मंत्री अमेरिका स्थित ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी विचार – विमर्श करेंगे।

एमजी / एएम / आर /वाईबी