रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के गांधीनगर में मेडागास्कर, मोजाम्बिक, मंगोलिया और सूरीनाम के प्रतिनिधिमंडल के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दिनांक 20 अक्टूबर, 2022 को मेडागास्कर, मोजाम्बिक, मंगोलिया और सूरीनाम के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं, जो गुजरात के गांधीनगर में 12वें डिफेंस एक्सपो में भाग ले रहे हैं और साथ ही उन्होंने भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और हिंद महासागर क्षेत्र प्लस कॉन्क्लेव में भी भाग लिया। इन बैठकों के दौरान श्री राजनाथ सिंह ने मेडागास्कर के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल राकोटोनिरिना लियोन जीन रिचर्ड; मोज़ाम्बिक के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री श्री क्रिस्टोवाओ अर्तुर चुमे; मंगोलिया के रक्षा मंत्री श्री सैखानबयार गुरसेद एवं सूरीनाम की रक्षा मंत्री सुश्री कृष्णाकोमेरी मथोएरा से मुलाकात की ।

यह भी पढ़ें :   नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया

इन बैठकों के दौरान रक्षा सहयोग के समस्त आयामों पर चर्चा की गई, जिसमें पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने के मार्ग की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया ।

********

एमजी/एएम/एबी/डीए