नीति आयोग का ‘इंडियाज रिफॉर्म्स स्टोरी- दि लास्ट 8 ईयर्स’ पर दूसरा इन-हाउस व्याख्यान

‘इंडियाज रिफॉर्म्स स्टोरी- दि लास्ट 8 ईयर्स’ विषय पर नीति आयोग की दूसरी इन-हाउस व्याख्यान श्रृंखला आज सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में आयोजित की गई।

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के वाइस प्रेसिडेंट गौतम चिकरमाने ने इस अवसर पर मुख्य संबोधन दिया। इसके बाद नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर ने एक पैनल चर्चा का आयोजन किया। यह चर्चा स्कूली एवं साक्षरता विभाग में सचिव अनीता करवाल, ओआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट गौतम चिकरमाने और फिक्की के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शुभ्रकांत पांडा के बीच हुई।

Reforms are essentially evolutionary in nature. It is also crucial that we celebrate the reformers for their vision and grit to stand by their vision of bringing a transformational change: @orfonline Vice President @gchikermane pic.twitter.com/MGGegor2lK

There is a definite relation between social sector reforms and economic reforms, they go hand in hand. For example, #NEP2020 is based on the social culture context of India, that focuses on instilling curiosity and an innovative mindset: @DselEduMinistry Secretary Anita Karwal pic.twitter.com/yvaMjgo7dZ

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 169.46 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

The #PLI scheme aims to create global manufacturing champions and our next focus should be to make #India an innovation hub, and for that we need to move away from the jugaad mindset: @FICCI_India Sr. Vice President @subhrakantpanda pic.twitter.com/F4Hqsn7eFJ

 

अपनी समापन टिप्पणी में नीति आयोग की वाइस चेयरमैन सुमन बेरी ने कहा, “एक अर्थव्यवस्था में, हमें हमेशा न सिर्फ विकास के बारे में, बल्कि विशेष रूप से हमारे जैसे डेटा आधारित देश में वितरण के पहलुओं पर भी सोचना होता है। 2014 और 2022 के बीच लागू हुआ यह बड़ा बदलाव अब व्यापक स्तर पर अपनी जगह बना चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, कई स्वतंत्र पहल हुई हैं। यूपीआई, जन धन योजना और आयुष्मान भारत के साथ अब हमारे पास उल्लेखनीय वितरण क्षमता है।”

यह भी पढ़ें :   चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने की जनसुनवाई

इस श्रृंखला का उद्घाटन व्याख्यान ‘कोविड -19 वैक्सीनेशन: द इंडिया स्टोरी’ का आयोजन 30 सितंबर, 2022 को हुआ था। भारत विकास रणनीति व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन हर महीने होगा।

व्याख्यान राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताओं, समावेशी विकास के लिए नीतियों, विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रथाओं, सहकारी और प्रतिस्पर्धी संघवाद को बढ़ावा देने से जुड़ी पहलों पर केंद्रित होंगे।

आज के व्याख्यान में वरिष्ठ नेतृत्व, संयुक्त सचिवों, परामर्शकों और पार्श्व प्रवेशकों सहित 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

लाइव स्ट्रीम यहां पर देखिए –

***

एमजी/एएम/एमपी