संस्कृति मंत्रालय के शीर्ष निकायों द्वारा इंडिया गेट पर 12 और 13 नवंबर को विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Highlights:

 राष्ट्रीय राजधानी स्थित कर्तव्‍य पथ और इंडिया गेट लॉन पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तीन प्रमुख निकायों द्वारा आगामी 12 और 13 नवंबर, 2022 को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगीत नाटक अकादमी द्वारा बैंड परफॉर्मेंस और ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहाँ चित्रकारी कार्यक्रम संध्या 4 बजे से आयोजित होंगे, तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संध्या 6 बजे से होगा।

आज जब देश अपनी स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, अपने ऐतिहासिक गौरव, उपलब्धियों और भविष्य के संकल्पों के जश्न के रूप में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो इसी कड़ी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा, रक्तदान, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कई सामाजिक मुद्दों को लेकर निरंतर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

वहीं, संस्थान द्वारा आगामी कार्यक्रम में भी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर राष्ट्रीय सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के उभरते मुद्दों को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जाएंगे। यह प्रस्तुति दिल्ली के स्थानीय रंगमंच ‘स्टेप्स फॉर चेंज’ द्वारा दी जाएगी, जिसमें दर्शकों को ऑनलाइन धोखा-धड़ी, सुरक्षा उपाय, कानूनी प्रावधानों जैसे कई विषयों को लेकर जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   रेलवे माल गोदाम में बड़ा घोटाला, अधिक भाड़े का माल भेजा जा रहा कम किराया में, रेलवे को लगी करोड़ों की चपत

वहीं, संगीत नाटक अकादमी के अंतर्गत होने वाले बैंड परफॉर्मेंस में दो समूह अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें 12 नवंबर को पहली प्रस्तुति प्रसिद्ध बीन वादक श्री रामवीर नाथ जोगी अपने सहयोगियों के साथ देंगे। गौरतलब है कि बीन वादन, संगीत का एक ऐसा आयाम है जिसका इस्तेमाल प्राचीन काल से ही होता आया है। भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे ‘तुम्बी’, ‘नागासर’, ‘सपेरा बांसुरी’, ‘नागस्वरम’ और ‘महुदी’ जैसे कई नामों से जाना जाता है और बीन बजाने वाले कलाकारों को ‘बीन जोगी’ की संज्ञा दी जाती है। तो वहीं, 13 नवंबर को दूसरी प्रस्तुति प्रसिद्ध मृदंग कलाकार पी. वेत्री भूपति अपने रुद्राक्षम समूह के सहयोगियों के साथ देंगे।

यह भी पढ़ें :   प्रदेश में ऊष्ट्र कल्याण शिविरों की शुरुआत, 28 अगस्त तक 333 शिविर लगेंगे

इसके अलावा, ललित कला अकादमी द्वारा होने वाले पोर्ट्रेट पेंटिंग कार्यक्रम में 10 कलाकार हिस्सा लेंगे, जो चित्रों को बनाने के लिए पेंसिल स्केचिंग, चारकोल स्केचिंग, वॉटर कलर जैसे कई साधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों को अपनी कलाकृतियों पर ‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ का लोगो इस्तेमाल करना होगा, ताकि इसे एक स्मृति चिन्ह के रूप में भी सहेजा जा सके।

गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 08 सितंबर, 2022 को सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन किये जाने के बाद, केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा अक्सर कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं, जो महात्मा गांधी, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर, राजा राम मोहन राय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों से लेकर महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध जैसे कई सामाजिक मुद्दों से संबंधित हैं। इन कार्यक्रमों में सभी दर्शक निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं और नये भारत की उभरती तस्वीरों को देख सकते हैं।

******

NB/SK/UD