आखिर सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से क्यों नहीं हटा रहे हैं अरविंद केजरीवाल।

तिहाड़ जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज किसी फिजियोथेरेपिस्ट ने नहीं बल्कि नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी रिंकू ने की।

आखिर सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से क्यों नहीं हटा रहे हैं अरविंद केजरीवाल।

=====================
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उम्मीद है कि जिस प्रकार पंजाब में कांग्रेस से सत्ता छीनी है उसी प्रकार गुजरात में भाजपा से सत्ता छीन ली जाएगी। केजरीवाल गुजरात में स्वयं को साफ सुथरी छवि लाल राजनीतिज्ञ बता रहे हैं, लेकिन केजरीवाल की साफ सुथरी छवि की पोल 22 नवंबर को तब खुल गई, जब दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंत्री सत्येंद्र जैन का असली चेहरा सामने आया। पिछले तीन दिनों से न्यूज चैनलों पर मंत्री जैन के समाज वाले वीडियो दिखाए जा रहे हैं। जैन पिछले पांच माह से तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन पर हवाला कारोबार का आरोप है। जेल के अंदर मसाज करवाने का जब वीडियो सामने आया तो सीएम केजरीवाल ने इसे फर्जी करार दे दिया। वीडियो को केजरीवाल ने मनोहर कहानियों जैसा बता दिया। लेकिन अब 22 नवंबर को यह पता चला है कि जेल में जिस रिंकू नामक व्यक्ति ने सत्येंद्र जैन की मसाज की, वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि नाबालिग के साथ रेप का आरोपी है। रिंकू भी सत्येंद्र जैन के साथ तिहाड़ जेल में बंद हैं। चूंकि सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ जेल मंत्री भी है, इसलिए जेल प्रशासन ने रिंकू को मंत्री की चंपी में लगा दिया है। यानी सत्येंद्र जैन जेल में एक रेपिस्ट से मसाज करवा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल गुजरात में राजनीतिक सुचिता का हवाला देकर भले ही वोट मांग रहे हों, लेकिन केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा है। हवाला कारोबार का आरोपी पिछले पांच माह से जेल में एक रेपिस्ट से मसाज करवा रहा है और केजरीवाल कह रहे हैं कि हम राजनीति को सुधारना चाहते हैं। एक मंत्री द्वारा जेल में रेपिस्ट के मसाज करवाना बेहद ही गंभीर घटना है। इससे उस मासूम बालिका पर क्या बीत रही होगी, जो रिंकू की शिकार हुई है? क्या ऐसी मानसिकता के साथ केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में शासन कर रहे हैं? आखिर ऐसी कौन सी कमजोरी है जिसकी वजह से सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है? 22 नवंबर को जिस तरह सत्येंद्र जैन का असली चेहरा उजागर हुआ है, उसमें तो जैन को स्वयं ही इस मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।